इटावा औरैया, अगस्त 28 -- दिल्ली पब्लिक स्कूल बच्चों ने सीबीएसई ईस्ट जोन स्केटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 9 मेडल अपने स्कूल के नाम कर लिए। झारखंड में धनबाद के जी डी गोयनका स्कूल में आयोजित हुई ईस्ट जोन स्केटिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करते हुए डीपीएस के बच्चों ने यह शानदार उपलब्धि अपने स्केटिंग कोच भानू प्रताप व मैनेजर सरिता सिंह के मार्गदर्शन में हासिल की। विजेता छात्र छात्राओं में से डीपीएस की 2 खिलाड़ी अक्षिता भदौरिया और वेदांशी राष्ट्रीय स्केटिंग चैंपियनशिप में दिल्ली पब्लिक स्कूल का नेतृत्व करेंगी।बालिका वर्ग में अंडर 11 आयु वर्ग में डीपीएस की अक्षिता भदौरिया ने वन लैप रोड में सिल्वर मेडल अन्य छात्रा अक्षिता ने अंडर 11 आयु वर्ग एवं 1000 मीटर रिंग क्वॉड स्केट में सिल्वर मेडल, छात्रा वेदांशी ने अंडर 17 आय...