इटावा औरैया, नवम्बर 18 -- डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने कहा है कि सभी विभाग अपना लक्ष्य पूरा करें जिससे जिले की रैंकिंग में सुधार हो। इस समय राजस्व में इटावा की रैंकिंग 51 है। उन्होने कहा कि राजस्व में जिले की रैंकिंग में सुधार लाया जाए। उन्होने कहा कि जीएसटी वाहनों की जांच का अपना टारगेट पूरा करे। बैठक में जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने बताया कि आबकारी विभाग का क्रमिक राजस्व संग्रहण उपलब्धि प्रतिशत 94.12 है। पिछले माह में प्रोजेक्ट में जिले का रैंक 51 है। उन्होंने मंडी समिति से मिले इंडिकेटर के बारे में पूछा और यह निर्देश दिए कि मंडियों को लक्ष्य वितरित किया जाए और नियमित रूप से समीक्षा की जाए। स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग का वार्षिक लक्ष्य 212 करोड़ है और अब तक उपलब्धि 103 करोड़ है। यह पिछले वर्ष से 15 करोड़ ज्यादा है। पिछले माह मे...