इटावा औरैया, नवम्बर 21 -- तहसील सभागार में शुक्रवार को डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने बीएलओ की बैठक ली। बैठक के दौरान डीएम ने निर्वाचन कार्य को लेकर सभी बीएलओ से विस्तृत जानकारी ली और निर्देश दिए कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को पूरी गंभीरता के साथ समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। उन्होंने साफ कहा कि मतदान से जुड़े किसी भी दायित्व में चूक होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है। डीएम ने कहा कि बीएलओ की जिम्मेदारी बेहद महत्वपूर्ण है। वे घर-घर जाकर मतदाता सूची के सत्यापन का काम करते हैं, ऐसे में किसी भी स्तर पर लापरवाही से चुनावी प्रक्रिया प्रभावित होती है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी हाल में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन क्षेत्रों में गड़बड़ी मिलेगी, वहां सीधी जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने बीएलओ से यह भी कहा कि नए मतदाता...