इटावा औरैया, सितम्बर 5 -- जिले में यमुना व चंबल नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी है। प्रशासन ने इसकों लेकर एलर्ट जारी किया है। डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने तहसील के राजस्व के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वंय भ्रमणशील रहते हुए बाढ़ की स्थिति पर नजर रखने एवं ग्रामवासियों को आवश्यक व्यवस्था कराने के साथ ही यदि जलस्तर में वृद्धि होती है तो लोगों को तहसील में बनाये गये बाढ़ शरणालयों में शिफ्ट किये जाने के निर्देश दिये गयें है। डीएम ने चिकित्सा विभाग की टीम को मेडिकल की सुविधा, बीडीओ चकरनगर और बढ़पुरा को साफ-सफाई, मोबाइल टॉयलेट एवं स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्था एवं विभागों को अपने-अपने विभाग से बाढ़ से जुड़ी आवश्यक व्यवस्था कराये जाने के लिए एलर्ट कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...