इटावा औरैया, अप्रैल 18 -- जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने पीसीएफ के गेहूं क्रय केंद्र दतावली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी से कहा है कि अधिक से अधिक किसानों से व्यक्तिगत संपर्क करके गेहूं खरीद में तेजी लाई जाए। उन्होने यह भी कहा कि मोबाइल केंद्रों को सक्रिय किया जाए और इस योजना का प्रचार किया जाए। उन्होने किसानों से अपील की कि वे गेहूं खरीद केंद्रों पर अपने गेहूं की बिक्री करें। इस निरीक्षण के समय किसान इंद्रपाल सिंह, नगला पडुआ के लगभग 25 कुंतल गेंहू की तौल चल रही थी। डीएम ने स्वयं किसान से बातचीत की तथा गेहूं विक्री के संबंध में जानकारी ली। किसान ने बताया कि बिना किसी समस्या के उसने अपना गेहूं क्रय केंद्र पर विक्री किया है। इसका भुगतान भी एक दिन में हो जा रहा है। उन्होने जिला प्रबंधकों व जिल...