इटावा औरैया, दिसम्बर 2 -- शहर के डीएम चौराहे पर मंगलवार देर रात शाढ़े नौ बजे मैदा की बोरियों से भरा एक तेज रफ्तार ट्रक नियंत्रण खोकर सड़क पर बने डिवाइडर से जा टकराया और पलट गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पलटते ही ट्रक की डीज़ल टंकी फट गई और देखते ही देखते वाहन भीषण आग की चपेट में आ गया। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। कुछ ही सेकेंड में उठी लपटों ने पूरे ट्रक को घेर लिया और धुएं का बड़ा गुबार आसमान में फैलने लगा। घटना के दौरान ट्रक का खलासी भिंड निवासी सुमित केबिन में ही फंस गया था। मौके पर मौजूद राहगीरों ने सूझबूझ दिखाते हुए आग बढ़ने से पहले ही केबिन का शीशा तोड़कर किसी तरह उसे बाहर निकाला। जबकि ड्राइवर भाग निकला। हादसे में घायल सुमित को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है। ट्रक में लदी मैदा की बोरियां आग की लपटों तक पहुंचते...