इटावा औरैया, अप्रैल 28 -- डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला के बेसिक शिक्षा विभाग के एक प्राइमरी विद्यालय के निरीक्षण में सिर्फ तीन बच्चे इस विद्यालय में मिले। इस चेकिंग से हड़कंप मच गया। डीएम ने इस पर सख्त नाराजगी जताई। यह भी कहा कि विभागीय अधिकारियों के निरीक्षण नही करने के कारण यह स्थिति बनी है। उन्होने इन स्कूलों में शत प्रतिशत हाजिरी के निर्देश भी दिए। सोमवार को डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने नगर क्षेत्र में न्यू कॉलोनी चौगुर्जी में स्थित प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। सुबह 9.15 बजे डीएम के निरीक्षण के समय विद्यालय में 1 शिक्षक और 1 रसोईया उपस्थित मिलीं। विद्यालय की उपस्थिति पंजिका एवं अन्य अभिलेखों के आधार पर पता चला कि कि इस प्राथमिक विद्यालय में कक्षा-1 में 1 बच्चा, कक्षा-2 में 9 बच्चे, कक्षा 3 में 9 बच्चे, कक्षा -4 में 15 बच्चे ...