इटावा औरैया, अप्रैल 20 -- डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल के निर्देश पर जिले में सभी नगर निकायों में अवैध रूप से लगे हुए होर्डिंग्स को हटाने के लिए रविवार शाम विशेष अभियान चलाया गया, इस दौरान नगर पालिका परिषद इटावा, जसवंतनगर, भरथना एवं नगर पंचायत लखना, बकेवर व इकदिल में सार्वजनिक स्थलों, बिजली के खम्बा आदि में लगे हुए अवैध होर्डिंग को हटाया गया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद नोडल अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने इटावा नगर पालिका क्षेत्र में निरीक्षण कर अभियान को गति प्रदान की। डीएम चौराहा, एसएसपी चौराहा, बस स्टैंड तिराहा, शास्त्री चौराहा, बलराम सिंह चौराहा समेत शहर के अलग-अलग इलाकों में नगर पालिका की जेसीबी मशीन के जरिए कर्मचारियों ने 560 से अधिक छोटी बड़ी अवैध होर्डिग को हटाया। तहसीलदार भरथना राजकुमार के द्वारा नगर भरथना में एवं ...