इटावा औरैया, जून 8 -- डीएफसीसी रेलवे ट्रैक पर शनिवार रात एक युवक की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई। जिसकी पहचान हनुमान मंदिर वाली गली रेलमंडी निवासी रोहित कुमार पुत्र दिलीप कुमार दोहरे के रूप में हुई। रोहित के पिता जसवंतनगर स्टेशन पर पॉइंटमैन के पद पर कार्यरत हैं। रेलवे ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना पर पुलिस की टीम पहुंची। निरीक्षक रामसहाय सिंह, कस्बा इंचार्ज मनीष कुमार अपने हमराहियों अवनीश कुमार, आयुष सचान और सत्यवीर सिंह ने छानबीन शुरू की। शव को ट्रैक से हटाकर लगभग आधे घंटे से खड़ी मालगाड़ी को रवाना किया गया। युवक की जेब से मिले मोबाइल फोन के आधार कार्ड से उसकी पहचान की गई। पुलिस का दावा है कि युवक ने आत्महत्या की है। लेकिन परिजन आत्महत्या करने से इंकार कर रहे हैं। मृतक के पिता ने बताया कि उनका पुत्र शाम साढ़े सात बजे खाना खाकर घर से निकला था। ...