इटावा औरैया, नवम्बर 21 -- रबी सीजन में किसान डीएपी खाद की कमी से जूझ रहे हैं। गेहूं और सरसों की बुवाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। खेतों में पलेवा सूखने लगा है। किसान दिनभर समितियों और केंद्रों पर चक्कर लगाकर लौट रहे हैं जिससे उनमें भारी निराशा और आक्रोश व्याप्त है। हालांकि शुक्रवार को कस्बा स्थित बहुउद्देशीय सहकारी समिति पर यूरिया की 600 बोरियां पहुंच गई है जिसका वितरण सोमवार को होगा। रबी फसल अभियान तेजी से चल रहा है। किसान पिछले कई दिनों से डीएपी खाद के लिए समिति के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। इस समय किसानों को आलू, गेंहू, ज्वार आदि फसल की बुबाई के लिए डीएपी खाद की जरुरत है। जिसे प्राप्त करने के लिए किसान परेशान हैं। सरकारी समितियों पर डीएपी 1350 रुपये प्रति बोरी की दर से मिलती है, वहीं खुले बाजार में यही ख...