इटावा औरैया, नवम्बर 25 -- बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति बकेवर पर करीब 12 दिनों से डीएपी खाद न होने से मंगलवार को किसानों को यूरिया व एनपीके खाद का वितरण किया गया। वहीं तमाम किसान डीएपी न होने से वापस लौट गये। नगर के बहुउद्देशीय प्राथमिक किसान सेवा सहकारी समिति पर डीएपी खाद की किल्लत करीब 12 दिनों से बनी हुई है। जिसके चलते किसान वापस पूछकर लौट रहे हैं। वहीं मंगलवार को सचिव द्वारा किसानों को एनपीके व यूरिया खाद का वितरण किया गया। इस मौके पर तमाम किसान डीएपी आने के बारे में सचिव से पूछकर लौट गये। किसानों को डीएपी खाद की आवश्यकता होने के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि इस समय किसानों को गेंहू, बेझर, आलू बुवाई के लिए खाद की आवश्यकता पड़ रही है। जो किसान डीएपी को ले गये उन्होंने अपनी बुवाई कर दी जिनको नहीं मिल पाई वह ...