इटावा औरैया, नवम्बर 17 -- डिवाइन लाइट पब्लिक इंटर कॉलेज में बाल विज्ञान प्रदर्शनी, कला कौशल प्रदर्शनी तथा बाल मेले का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआईओएस अतुल कुमार सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अरुण कुमार ने आज के तकनीकी युग में बच्चों के लिए आधुनिक शिक्षा प्रणाली की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तेज़ी से बदलते परिवेश में तकनीकी ज्ञान के बिना बच्चों का समग्र विकास संभव नहीं है। प्रदीप यादव ने अपने वैज्ञानिक प्रयोगों से कार्यक्रम में उपस्थित सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार विज्ञान हमारे दैनिक जीवन की छोटी-छोटी गतिविधियों में समाया हुआ है। प्रधानाचार्य मनोज एम.एस. ने विज्ञान मेला, कला कौशल प्रदर्शनी और छात्रों द्वारा प्रस्तुत तकनीकी मॉडलों की जानकारी दे...