इटावा औरैया, अगस्त 28 -- दरगाह चिश्तिया नईमिया, साबितगंज में हज़रत डॉक्टर ऐनुन नईम उर्फ डॉक्टर बन्ने मियां का 28वा सालाना उर्स-ए-नईमी का आयोजन हजरत अल्लामा सैयद मोहम्मद अख़्तर चिश्ती साहिबे सज्जादा आस्ताना आलिया समदिया मिस्बाहिया दारुलनखैर फफूंद शरीफ औरैया की सरपरस्ती में शानोशौकत से किया गया। उर्स को डॉ. मोहम्मद शोएब अहमद चिश्ती नईमी सज्जादानशीन दरगाह चिश्तिया नईमिया, साबितगंज अदबो-एहतिमाम से अंजाम देते थे, उसी तरह उनके निधन के बाद यह पहला उर्स उनके चाहने वालों और श्रद्धालुओं ने अदा किया। इस मौके पर हज़रत डॉ. शोएब अहमद चिश्ती नईमी की फातिहा ख्वानी का भी इंतजाम किया गया। उर्स में वली-ए-अहद आस्ताना आलिया समदिया मिस्बाहिया दारुलनखैर फफूंद शरीफ सय्यद मोहम्मद नवाज अख्तर चिश्ती ने तक़रीर की। सैयद मोहम्मद अख्तर मियां आस्ताना आलिया समदिया मिस्बाह...