इटावा औरैया, अप्रैल 22 -- गर्मी के बढ़ते असर और मौसम में लगातार हो रहे बदलाव का प्रभाव बच्चों के साथ बड़ों की सेहत पर भी भारी पड़ रहा है। ओपीडी में डायरिया बुखार उल्टी दस्त से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है।सोमवार को जिला अस्पताल में रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर पैथोलॉजी एक्स-रे दवा वितरण काउंटर तथा ओपीडी में डॉक्टर के कक्ष के बाहर मरीजों की लाइनें लगी रही। डायरिया व बुखार के ढाई सौ से ज्यादा मरीज इलाज के लिए पहुंचे वही 14 से ज्यादा मरीज भर्ती भी किए गए । अप्रैल की शुरुआत से ही चिल चिलाती धूप और गर्म हवाओं ने लोगों को बेहाल कर रखा है।वहीं सरकार ने भी हीट वेव को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। इस समय गर्मी का असर लोगों की सेहत पर भी पड़ने लगा है।बच्चों से लेकर बड़े तक अभी से ही डिहाइड्रेशन और डायरिया की चपेट में आने लगे है। जिला अस...