इटावा औरैया, अक्टूबर 30 -- उपडाकघर में पिछले आठ दिनों से बीएसएनएल नेटवर्क ना होने के कारण कामकाज ठप पड़ा है। इंटरनेट सेवा ठप होने से बचत खाते, रजिस्ट्री, फिक्स डिपॉजिट, मनी ऑर्डर सहित सभी सेवाएं प्रभावित हैं। इससे ग्राहकों को परेशान होना पड़ रहा है, वे डाकघर आते हैं और काम ना होने पर मायूस होकर वापस चले जाते हैं। डाकघर पहुंचे धोलपुरखेड़ा के शिव गोपाल ने बताया कि वह पिछले तीन दिनों से पैसे निकालने के लिए आ रहे हैं, लेकिन नेटवर्क नहीं होने के कारण भुगतान नहीं हो पा रहा है। इसी तरह धरवार के राजकुमार ने कहा कि उन्होंने फिक्स डिपॉजिट कराया था। नेटवर्क ठप होने से पासबुक अपडेट नहीं हो रही है। ग्राहकों ने डाक विभाग और बीएसएनएल अधिकारियों से जल्द से जल्द नेटवर्क बहाल करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि डाकघर में ज्यादातर कार्य ऑनलाइन होते हैं,...