इटावा औरैया, अगस्त 4 -- डाक विभाग में नया सॉफ्टवेयर लॉन्च किया गया है इस सॉफ्टवेयर 2.0 में सोमवार से कम होना था लेकिन काम का सही तरीके से नहीं हो पाया। हालांकि प्रधान डाकघर में पुराने सॉफ्टवेयर से जमा निकासी का काम किया गया लेकिन अन्य डाकघरों में काम नहीं हो पाया । सबसे ज्यादा प्रभावित रजिस्ट्री तथा स्पीड पोस्ट का काम रहा। लोग पूरे दिन परेशान रहे लेकिन रजिस्ट्री नहीं हो पाई। डाक विभाग ने नया सॉफ्टवेयर 2.0 लॉन्च किया है। विभाग तथा उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए 4 अगस्त से इसी सॉफ्टवेयर में कामकाज होना था । इसे 2 अगस्त को फीड किया गया था। इसके चलते 2 अगस्त को डाकघर में कामकाज बंद रहा था, जिसकी सूचना पहले दे दी थी । 4 अगस्त से इसी में नए सॉफ्टवेयर में कामकाज होना था लेकिन 4 अगस्त को जब डाकघर खुले तो रामकाज नहीं हो पाया। लगातार प्रयास करने के बा...