इटावा औरैया, अप्रैल 28 -- फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के नवीन मंडी के पास कृष्णा नगर में रहने वाले अरविंद सिंह ने शहर कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि नौ अप्रैल को शास्त्री चौराहा के पास स्टेट बैंक से 50 हजार रुपये निकालकर मुख्य डाकघर में जमा करने गया था। पीपीएफ जमा कराने के लिए खिड़की पर खड़ा था। तभी एक व्यक्ति ने थैले को काटकर उसमें रखे 50 हजार रुपये निकाल लिए। रुपये निकालते हुए आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी की तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...