इटावा औरैया, जनवरी 5 -- अकालगंज के एक युवक की डाई पीने से उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों ने अस्पताल में दिए गए इलाज पर सवाल खड़े किए हैं। अकालगंज निवासी विनोद शंखवार ने बताया कि उनका 24 वर्षीय बेटा शिवम शंखवार रविवार शाम घर पहुंचा। घर आने के बाद उसने बिना किसी को बताए बालों में लगाने वाली डाई पी ली। कुछ ही देर में शिवम की हालत बिगड़ने लगी और उसे उल्टियां होने लगीं। परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो वह घबरा गए और आनन-फानन में शिवम को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने उसका प्राथमिक उपचार कर भर्ती कर लिया। इलाज के बाद शिवम की हालत में कुछ सुधार हुआ और वह बोलचाल भी करने लगा था। लेकिन सोमवार की शाम अस्पताल में उसे कुछ इंजेक्शन लगाए गए, जिसके बाद अचानक उसकी तबीयत और बिगड़ गई। हालत गं...