इटावा औरैया, सितम्बर 6 -- चित्तरपुरा गांव में मोबाइल फोन चलाने पर डांट खाने से नाराज होकर 16 वर्षीय किशोर घर से लापता हो गया। गुरुवार को परिजनों ने उसे समझाते हुए डांटा था, जिसके बाद वह अचानक घर से निकल गया। देर रात तक वापस न आने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा ने गुमशुदगी दर्ज कर आसपास में तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को किशोर के बारे में जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...