इटावा औरैया, जून 24 -- फर्रुखाबाद रोड पर चौबिया के चौपला गांव के सामने रविवार रात डंपर के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रही कार उसमें घुस गई। कार चला रहे सराफा कारीगर की मौत हो गई। कारीगर अपनी पत्नी और बेटी को गांव से लेने जा रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मैनपुरी के थाना किशनी के समान कटरा निवासी 27 वर्षीय सत्यम वर्मा पुत्र सुरेन्द्र वर्मा शहर के होमगंज में सराफा कारीगर का काम करता था। उसने लालपुरा मोहल्ले के बरहीपुरा में मकान भी ले रखा था। जहां वह पत्नी सलोनी और तीन साल की बेटी कुक्कू के साथ रह रहा था। कुछ दिन पहले पत्नी और बच्चे गांव गए थे, जहां से उन्हें वापस लाने के लिए वह रविवार रात अपनी कार से उन्हें गांव जाने के लिए निकला था, रात करीब साढ़े 11 बज...