इटावा औरैया, दिसम्बर 8 -- बढ़पुरा में सोमवार सुबह यमुना पुल तिराहे पर सुबह करीब 10 बजे एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार सुनवारा निवासी 19 वर्षीय अभिषेक पुत्र नबाव सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है, वहीं डंपर का चालक मौके से भाग निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...