इटावा औरैया, नवम्बर 24 -- आगरा-कानपुर हाईवे पर इकदिल पिलखर गांव के पास सोमवार दोपहर अवैध रूप से खड़े भारी वाहनों की वजह से ओवरटेक के दौरान एक डंपर ने कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार हाईवे के बीच बने डिवाइडर पर चढ़कर लटक गई। कार सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन वहीं छोड़कर भाग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को सुरक्षित किनारे हटवाया। पुलिस ने मौके से डंपर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे ने हाईवे पर लंबे समय से बनी अवैध पार्किंग की समस्या को एक बार फिर उजागर कर दिया, खासकर तब जब जिले में यातायात माह चल रहा है और सुधार के दावे कागजों तक सीमित नजर आ रहे हैं। मानिकपुर मोड़ और पिलखर के पास वर्षों से ट्रकों, डंपरों और ट्रेलरों की अवैध पार्किं...