इटावा औरैया, नवम्बर 24 -- आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर सोमवार शाम खड़े एक क्षतिग्रस्त डंपर को बचाने में ईंट लेकर आगरा मंडी जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से आए तेज रफ्तार ओवरलोड मोरंग लदे डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली तिरछी होकर हाईवे पर पलट गई और करीब आठ हजार ईंटें पूरी सड़क पर बिखर गईं। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और हाईवे पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस और एनएचआई की टीम मौके पर पहुंची। हाईवे पर बिखरी ईंटों और पलटी ट्रॉली को हटाने के लिए हाइड्रा और क्रेन मंगाई गई। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सड़क को साफ किया गया और यातायात बहाल किया जा सका। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन सहित मौके से भाग गया, जबकि ट्रैक्टर चालक भी घटना के बाद वहां से गायब हो गया। सोमवार सुबह डुढह...