इटावा औरैया, दिसम्बर 4 -- यमुना पुल पर तेज रफ्तार डंपर ने कार में टक्कर मार दी, जिससे कार पलट गई। इससे कार में सवार आगरा के रहने वाले एक परिवार के पांच लोग घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। आगरा के चित्राहाट क्षेत्र के लखीपुरा निवासी 32 वर्षीय राजवीर पुत्र अमर सिंह अपनी पत्नी उपासना दो वर्षीय बेटी पल्लवी, चचेरे भाई रवि पुत्र बदन सिंह और भतीजे संदीप पुत्र भूरे सिंह के साथ औरैया के बाबरपुर में बुआ की लड़की की शादी में शामिल होकर कार से वापस लौट रहे थे। बुधवार दोपहर उनकी कार ग्वालियर बाईपास से यमुना पुल तिराहे पर पहुंची तभी उदी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से कार सड़क पर पलट गई और उसमें सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के राहगीरों ने तुरंत मौके पर पहुंचक...