इटावा औरैया, दिसम्बर 13 -- शनिवार दोपहर आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर सरायमिट्ठे के पास तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसके साथ बैठे युवक के मामूली रूप से चोटिल हुआ है। घायल चालक की पहचान इकदिल थाना क्षेत्र के महानेपुरा निवासी कृष्णा पुत्र राजेश के रूप में हुई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से उसे पचास शैय्या अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। ई-रिक्शा में सवार महानेपुरा निवासी ललित को भी मामूली चोटें आई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...