इटावा औरैया, दिसम्बर 2 -- सराय भूपत कटेखेड़ा गांव में मंगलवार सुबह 31 वर्षीय महेंद्र पुत्र सतीश चंद्र कठेरिया की तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। महेंद्र सुबह गांव के पास बने दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था। जैसे ही वह पटरी के बीच में पहुंचा, तभी अचानक तेज रफ्तार गुजर रही ट्रेन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के कुछ देर बाद गांव की महिलाओं ने पटरियों के पास युवक का क्षत-विक्षत शव देखा और तुरंत उसकी पहचान कर परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और स्तब्ध रह गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महेंद्र मजदूरी कर अपन...