इटावा औरैया, जुलाई 25 -- लछीराम पुर्वा के रहने वाले रघुराज सिंह ने थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया गांव के ही नामजद आरोपित ट्रैक्टर से पक्की दीवार में टक्कर मारकर तोड़ दी। उलहाना देने ट्रैक्टर मालिक के घर गये तो वह इसी बात पर खुन्नस खाकर गाली-गलौज करने लगा। जब युवक ने गाली-गलौज करने से मना किया तो आरोपियों ने लाठी डंडो से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजने के बाद सूरज सिंह, रोहित व गोलू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...