इटावा औरैया, नवम्बर 17 -- इकदिल, संवाददाता। सोमवार सुबह धान साफ करने जा रही ट्रैक्टर-थ्रेसर मशीन डीएफसी रेलवे लाइन पुल के नीचे अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका जुड़वां भाई सहित चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। गांव इंधौआ निवासी अरविंद कुमार का 13 वर्षीय बेटा कुश और उसका जुड़वां भाई लव सुबह मजदूरी करने के लिए खेत मालिक की ट्रैक्टर-थ्रेसर मशीन के साथ जा रहे थे। मशीन पर गांव के ही दो और नाबालिग बच्चे आकाश, रोहित और शिवा भी बैठे हुए थे। ये सभी बच्चे धान की बोरी पकड़ने और अन्य छोटे-छोटे काम करते थे। मशीन गांव से थोड़ी दूर इंधौआ-जखोली मार्ग पर स्थित डीएफसी रेलवे लाइन पुल के पास पहुंची ही थी कि अचानक ट्रैक्टर से जुड़ी थ्रेसर मशीन की हिच टूट गई। हिच टूटते...