इटावा औरैया, दिसम्बर 21 -- कस्बा के बकेवर मार्ग पर रविवार की देर शाम एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही सीओ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को आनन फानन में उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया। थाना चौबिया के चौपला गांव गुवरिया निवासी 40 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र लाखन सिंह अपनी बाइक पर सवार होकर भरथना से गांव जा रहा था। शाम करीब साढ़े छह बजे बकेवर मार्ग पर संस्कृत पाठशाला के सामने से एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने जोरदार टकर मार दी। जिससे बाइक सवार सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही सीओ राम दवन मौर्य व थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को आनन फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य क...