इटावा औरैया, दिसम्बर 25 -- भरथना रोड स्थित लुधियानी माइनर पुलिया के पास बुधवार देर शाम डामर गिट्टी प्लांट के सामने ट्रैक्टर ने सामने से आ रही कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से वाहन को लेकर भाग गया। लवेदी गांव निवासी कार सवार आनंद ने बताया कि वह बुधवार की शाम कार में सवार होकर अनुज, स्वाती और दो बच्चों के साथ भरथना जा रहे थे। तभी सामने से ट्रैक्टर ने उनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन गनीमत रही कि कार सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...