इटावा औरैया, अप्रैल 22 -- बढ़पुरा थाना क्षेत्र के चकरनगर मार्ग पर रमी का वर गांव के पास सोमवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में चार महिलाओं सहित छह लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया। ई-रिक्शा में सवार उदी मोड़ की रहने वाली सुनीता पत्नी मुनेंद्र, शशी पत्नी रामौतार, भूपेंद्र पुत्र लाल प्रकाश, रमीकावर की रहने वाली जूली पत्नी रामरतन, मोहन सिंह पुत्र अयोध्या सिंह व इनकी पत्नी ममता देवी घायल हो गईं। घायलाें की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...