इटावा औरैया, दिसम्बर 4 -- छिमारा रोड स्थित महलई गांव मोड़ के पास गुरुवार देर शाम एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने आगे चल रहे ई-रिक्शा को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ई-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि घायलों की पहचान महलई निवासी 55 वर्षीय सरला पत्नी शिव प्रकाश और 40 वर्षीय ममता देवी पत्नी दारा सिंह के रूप में हुई है। ममता देवी के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं और उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क ...