इटावा औरैया, सितम्बर 6 -- मैनपुरी रोड पर दुमीला बॉर्डर के पास शनिवार को करहल की ओर जा रहा खाली टेंपो आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली में टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान मैनपुरी के करहल कोतवाली क्षेत्र के काजी मोहल्ला निवासी 32 वर्षीय रामू राठौर पुत्र मानिकचंद राठौर के रूप में हुई। रामू अविवाहित था और बचपन से ही पैर से दिव्यांग था। करहल-मैनपुरी रोड पर किराए का टेंपो चलाकर परिवार की जिम्मेदारी उठाई। घर में वृद्ध मां और छोटा भाई है। छोटा भाई दिल्ली में नौकरी करता है, लेकिन परिवार का सहारा रामू ही था। रामू की मौत से घर पर कोहराम मच गया। मां और भाई का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...