इटावा औरैया, मई 4 -- खेड़ा बुजुर्ग के रहने वाले 50 वर्षीय वीरेंद्र सिंह पुत्र राजाराम कोल्ड स्टोर से गार्ड की ड्यूटी कर साइकिल से लौट रहे थे। जैसे ही वह भगवानपुर गांव में पहुंचा, तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में वीरेंद्र सिंह का वायां पैर टूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घायल को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हालत गंभीर देखते हुए उसे डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली मौके से छोड़कर भाग गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...