इटावा औरैया, दिसम्बर 11 -- थाना क्षेत्र के मोढ़ादेव गांव में 15 नवंबर को खाना लेकर खेत जा रहे रवि की ट्रैक्टर की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई थी। पिता मंशाराम ने तहरीर में बताया कि रवि खेत पहुंचने ही वाला था, तभी रविन्द्र सिंह के खेत की जुताई कर रहे ट्रैक्टर चालक ने तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में रवि ट्रैक्टर में फंसकर बुरी तरह कुचल गया। ग्रामीण प्रदीप और जगदीश ने घटना को अपनी आंखों से देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी, जबकि चालक वाहन छोड़कर भाग गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...