इटावा औरैया, मई 20 -- दवा लेकर लौट रहे बाइक सवार जीजा-साले को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। ट्रैक्टर का अगला पहिया साले के ऊपर चढ़ने पर उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना परिजनों में कोहराम मच गया। औरैया थाना दिबियापुर के ग्राम गड़रियापुरा निवासी 63 वर्षीय रामपाल कुसगंवा अहिरान गांव के रहने वाले अपने जीजा लाल सिंह के साथ बाइक से सोमवार सुबह पांच बजे गाल में छाले की दवा मैनपुरी के घिरोर लेने गए थे। लौटते समय दिन में साढ़े 11 बजे घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक पाली मार्ग ग्राम सुजीपुरा के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों सड़क पर गिर गए। उसी दौरान ट्रैक्टर का एक पहिया रामपाल के ऊपर चढ़ गया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जीजा लाल सिंह गंभीर रू...