इटावा औरैया, दिसम्बर 11 -- कस्बा के औरैया रोड पर बुधवार रात को मिट्टी से भरे एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार आर्यन पुत्र जितेंद्र निवासी अम्बेडकर नगर गंभीर रूप से घायल हो गया। आर्यन सामान लेने के लिए बकेवर चौराहा गया था और घर लौटते समय सामने से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल आर्यन को पचास शैय्या अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉ. पुष्पेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार किया। हालात नाजुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे में आर्यन की बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...