इटावा औरैया, नवम्बर 23 -- हाईवे पर शनिवार शाम हुए भीषण हादसे में घायल डायल-112 के सिपाही सुरेंद्र कुमार मौर्य की मौत से पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। शनिवार शाम आगरा की ओर से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी 112 पुलिस गाड़ी, एक कार और पास खड़ी मोटरसाइकिल पर चढ़ गया था। हादसे में सिपाही सुरेंद्र मौर्य, उनके साथी सुधांशु और ट्रेलर चालक संतोष गंभीर रूप से घायल हुए थे। बाइक दो हिस्सों में बंट गई और पुलिस वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल सीएचसी भेजा गया, जहां से दोनों पुलिसकर्मियों को गंभीर हालत के चलते मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान सिपाही सुरेंद्र मौर्य ने दम तोड़ दिया। सिपाही की जानकारी मिलते ही पूरा विभाग गमग...