इटावा औरैया, नवम्बर 25 -- साम्हों रेलवे स्टेशन के बीच मंगलवार सुबह एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। रेलवे विभाग की सूचना पर पहुंचे थाना उपनिरीक्षक ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थाना उपनिरीक्षक भगवान सिंह ने बताया कि सुबह करीब 9:15 बजे गाँव पाली कलां के सामने पोल संख्या 1133/11झ्र13 के समीप डाउन लाइन पर एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना पॉइंटमैन मनीष कश्यप ने दी थी। प्राथमिक जांच में युवक के ट्रेन से गिरने पर मौत होने की आशंका जताई गई है। शव की तलाशी लेने पर उसकी जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर मृतक की पहचान पंकज पुत्र बसंत लाल, निवासी सजई, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...