इटावा औरैया, जनवरी 3 -- दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन पर नगला बंधा गांव के सामने शुक्रवार की रात करीब 10:30 बजे कानपुर की तरफ जा रही तेजस ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की कटकर मौत हो गई। हादसे की ऑन ड्यूटी रेलकर्मियों ने थाना पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर हल्का इंचार्ज एसआई राजेश कुमार आदि पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर मौका मुआयना कर मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया। लेकिन घटना स्थल व मृतक के पास से कोई अभिलेख व सामान नही मिलने पर शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष होने का अनुमान लगाया गया। बताया जा रहा है कि हादसे से पहले एक युवक रेलवे लाइन किनारे चल रहा था। पीछे से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया। एसआई राजेश कुमार ने बताया कि मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है, पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...