इटावा औरैया, अगस्त 24 -- रेलवे स्टेशन पर शनिवार की देर रात एक युवक ने चलती ट्रेन के सामने छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। हादसा इतना भयावह था कि युवक का शव क्षत-विक्षत हो गया और वहां खड़े लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन काफी देर तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी। बाद में रविवार की सुबह परिजनों के स्टेशन पहुंचने पर मृतक की शिनाख्त की जा सकी। शनिवार रात करीब सवा नौ बजे कानपुर की ओर जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस जैसे ही रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तभी एक युवक जो प्लेटफार्म पर फोन से बात करता हुआ टहल रहा था, अचानक पटरी की ओर बढ़ गया और उसने तेज गति से गुजर रही ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। देखते ही देखते युवक ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस मंजर को देखकर प्...