इटावा औरैया, सितम्बर 20 -- दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर शनिवार की सुबह करीब पौने नौ बजे एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त शुरू की, लेकिन काफी देर तक प्रयास करने के बावजूद मृतक की पहचान नहीं हो सकी। नगला नगरु के पास रेलवे स्टेशन के पश्चिमी ओर कानपुर की ओर जा रही जम्मू मेल सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। हादसे के कारण ट्रेन करीब आठ मिनट तक रुक गई, उसके बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। उपनिरीक्षक भगवान सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष आंकी गई है। घटना स्थल पर मृतक के पास से कोई पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और रेलवे ...