इटावा औरैया, नवम्बर 2 -- इटावा,संवाददाता । जीआरपी और आरपीएफ को रविवार की सुबह जंक्शन पर चेकिंग के दौरान अंतर्जनपदीय गिरोह के सरगना सहित दो सदस्य टीम के हत्थे चढ गये । इनके पास से सोने चांदी के जेवराज सहित महंगी घड़ियां मोबाइल लैपटॉप व अन्य सामान भी बरामद हुआ है। बरामद सामान की कीमत लगभग ढाई लाख रुपए बताई गई है । जीआरपी सीओ उदय प्रताप सिंह ने थाने पर अंतर्जनपदीय शातिर गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि रविवार सुबह करीब 5:30 बजे जीआरपी इंस्पेक्टर दिनेश प्रकाश शर्मा, उपनिरीक्षक कोमल सिंह हमराह फोर्स एवं आरपीएफ इंस्पेक्टर दिनेश कुमार एएसआई सचिन तिवारी और उनकी टीम के साथ जंक्शन पर चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान सूचना मिली कि ट्रेनों में यात्रियों के सामान चोरी करने वाले कुछ लोग माल गोदाम के पास खड़े हुए हैं । सूचना पर दोनों टीमें जब मौके पर पहुंची...