इटावा औरैया, मई 15 -- मानिकपुर विशू गांव के पास रखे ट्रांसफार्मर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। राहगीरों ने बिजली विभाग और दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। 11 हजार हाइटेंशन लाइन में एक पंछी फसकर ट्रांसफार्मर पर गिरने से आग लगी थी। फिलहाल दमकल टीम ने आग पर काबू पा लिया इससे कोई जनहानी नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...