इटावा औरैया, जनवरी 15 -- हाईवे पर मलाजनी के पास बुधवार सुबह मिट्टी लदे डंपर के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रहा ट्रक उसमें भिड़ गया। हादसे में ट्रक का चालक केबिन में फंस गया। सूचना पर थाना क्रिटिकल केयर टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। वैदपुर के पिपरौली निवासी विजय पुत्र शिवराज सिंह टक्कर के बाद ट्रक के केबिन में फंस गया। पुलिस ने चालक को केबिन से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...