इटावा औरैया, मई 1 -- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक चलाना सिखाने के बहाने बकरी चरा रहे किशोर को ड्राइवर अपने साथ बैठाकर ले गया। सूचना पर पुलिस ने पीछा कर लखनऊ टोल प्लाजा पर ट्रक पकड़कर किशोर को सकुशल बरामद कर लिया। क्षेत्र से गुजरने वाले एक्सप्रेसवे के किनारे गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे सौंथना गांव के रहने वाले 15 वर्षीय संदीप, 11 वर्षीय अंशू पुत्र करन सिंह व 12 वर्षीय अंशुल पुत्र पंछी सरैया गांव के पास बकरियां चरा रहे थे। तभी आगरा की तरफ से आ रहा एक ट्रक वहां आकर रुका और उसके ड्राइवर ने पानी लाने के लिए बुलाया। संदीप ने पानी की बोतल भर कर ड्राइवर को दे दी। इसी बीच ड्राइवर ने उसे ट्रक पर बहला बैठने के लिए बुलाया लिया और ट्रक के केबिन की खिड़की अंदर से बंद कर वहां से भाग गया। अंशुल ने वहां से गुजर रहे राहगीर के फोन से परिजनों को संदीप को ले ज...