इटावा औरैया, अक्टूबर 12 -- आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर मानिकपुर मोड़ के पास ट्रक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बिहार के जिला नवादा, थाना रूपाऊ के गांव निवाड़ी निवासी 40 वर्षीय सुरेंद्र मांझी पुत्र महावीर के रूप में हुई है। सुरेंद्र पिछले काफी समय से मानिकपुर क्षेत्र स्थित एक ईंट भट्ठे पर पथाई का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। गुरुवार रात सुरेंद्र किसी काम से मानिकपुर मोड़ की ओर गया हुआ था। लौटते समय जब उसने हाईवे पार करने की कोशिश की, तभी अचानक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वह उछलकर सड़क पर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे की सूचना फैलते ही ईंट भट्ठे के अ...