इटावा औरैया, मई 15 -- आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर मैनपुरी के मीठेपुर में ट्रक ने बाइक सवार तीन दोस्तों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद युवक के परिवार में कोहराम मच गया। तीनों दोस्त शहर के फ्रेंड्स कॉलोनी से नौकरी की तलाश में दिल्ली जा रहे थे। फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अड्डा ऊसरा में रहने वाले 22 वर्षीय सुशील पुत्र भारत सिंह बुधवार शाम बाइक से दिल्ली जाने के लिए घर से निकला था। साथ में उसके दोस्त न्यू कॉलोनी के रहने वाला अनिल कुमार पुत्र करन सिंह और तुलसी नगर निवासी अंशुल कुमार भी बाइक पर सवार थे। जैसे ही बाइक हाईवे पर मीठेपुर में पेट्रोल पंप के पास पहुंची तभी किसी तेज रफ्तार ट्रक वाला टक्कर मारकर भाग गया। हादसे में तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो ग...