इटावा औरैया, दिसम्बर 23 -- आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर विरारी ओवरब्रिज के आगे मंगलवार दोपहर आजाद समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष की कार में ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में जिला उपाध्यक्ष पक्का बाग निवासी आनंद स्वरूप घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को सड़क पर छोड़कर भाग गया। हादसे के चलते हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और करीब आधे घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारु कराया। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है और मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...