इटावा औरैया, दिसम्बर 22 -- क्षेत्र के कुरसेना गांव में सोमवार को खेत में पानी लगाते समय करंट उतरने से अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। कुरसेना गांव निवासी 49 वर्षीय सर्वेश कुमार पुत्र कायम सिंह अपने गेहूं के खेत में सिंचाई के लिए ट्यूबवेल चला रहे थे, इसी दौरान स्टार्टर में अचानक करंट आ गया और वह उसकी चपेट में आ गए। परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।मृतक अपने पीछे पत्नी बबली, बेटा प्रिंस और बेटी दीप्ति को छोड़ गया। सूचना पर धरवार चौकी इंचार्ज यशवीर सिंह तोमर सीएचसी पहुंचे और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...